Search

बिहार चुनाव को लेकर पलामू पुलिस अलर्ट, इंटर स्टेट बॉर्डर पर जांच अभियान तेज

Palamu :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस पूरी तरह सतर्क है. किसी प्रकार अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.

 

इस अभियान के तहत पिपरा, हरीहरगंज, हैदरनगर, जपला, मनातू थाना क्षेत्र, देवरी ओपी, नौडीहा ओपी और नौडीहा थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार वाहनों की सघन जांच कर रही है. 

 

जांच के दौरान वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. इसका उद्वेश्य अवैध शराब, नकद राशि, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही को रोकना है.

 

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर यह अभियान दिन-रात चलाया जा रहा है. प्रत्येक थाना प्रभारी को गश्ती और नाकाबंदी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. पलामू पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव को लेकर शांति और निष्पक्षता बनाए रखें.

 

साथ ही किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp