Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना की पुलिस ने फरार नामजद अभियुक्त गिरेंद्र गंझू उर्फ गिरेंद्र जी के घर पर डुगडुगी और ढोल बजाकर इश्तेहार चस्पा किया. मामला वर्ष 2017 के उस कांड से जुड़ा है, जिसमें उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
गिरेंद्र गंझू चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदिया खुर्द गांव का रहने वाला है. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस की टीम गांव पहुंची और उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया.
कार्रवाई के दौरान पूरे गांव में पुलिस ने ढोल-डुगडुगी बजाकर लोगों को सूचित किया कि अभियुक्त गिरेंद्र गंझू कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं कर रहा है. यदि नोटिस के बाद भी वह सरेंडर नहीं करता है, तो कानूनी प्रावधानों के अनुसार उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जा सकती है.
इश्तेहार चस्पा करने के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. पुलिस ने पहले अभियुक्त के घर के मुख्य द्वार पर नोटिस लगाया. जिसके बाद चौराहा स्थित सार्वजनिक स्थल पर भी इश्तेहार चिपकाया गया. मौके पर अभियुक्त के परिजन भी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment