Search

शीतकालीन सत्रः सीपी सिंह व सत्ता पक्ष के बीच नोक-झोंक

Ranchi : अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सीपी सिंह, संसदीय मंत्री राधाकृष्ण किशोर और मंत्री सुदिव्य सोनू आमने-सामने हो गए. सीपी सिंह ने झामुमो विधायक समीर मोहंती के उस बयान पर पलटवार करते हुए उन पर व्यकितगत टिप्पणी कर दी. 

 

इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि हर व्यक्ति का एक अतीत है. उसे कुरेदा न जाए. स्पीकर से आग्रह किया कि सीपी सिंह से जो आक्षेप लगाए हैं, उसे स्पंज कर दिया जाए. संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि विधानसभा की अपनी मर्यादा है.

 

सभी का सम्मान बराबर है. सीपी सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भी टिप्पणी की. इस पर राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत जीवन पर प्रश्न उठाते हैं ये बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

 

स्पीकर ने इन सभी व्यक्तिगत टिप्पणियों को स्पंज करने का आदेश दिया. फिर सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में गोवंश हत्या पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

 

इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि पिछले 11 साल के कालखंड में भारत बीफ निर्यातक देशों में एक है. भाजपा ने गो मांस का चंदा लिया है. सीपी सिंह ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में युवक की सुसाइड मामले की जांच  कराने की मांग की. 
 

कुछ पूंजीपतियों के हाथ देश को बेचना चाहते है- राजेश कच्छप

राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा ने इंडिगो कंपनी के सामने घुटने टेकने का काम किया. भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. कुछ पूंजीपतियों के हाथ में ये देश को बेचना चाहते हैं. हेमंत सरकार ने पहली दफा 10 हजार लोगों को नौकरी दी.

 

बजट के जरिए सरकार ने बहुच कुछ करने का प्रयास किया है. अबुआ आवास भी देने का काम कर रहे हैं. समीर मोहंती ने कहा कि देश के 1687 पूंजीपतियों के हाथों में भारत का आधा जीडीपी है.

 

अरबपतियों की संख्या छह गुणा बढ़ गई है. अमीर अधिक अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. झारखंड प्रगति की ओर जा रहा है. विपक्ष भी इसमें सहयोग करे. 

 

12 बजे रात में शून्यकाल डालने आते हैं, अफसरों ने मजाक बना दिया है- जयराम

जयराम महतो ने कहा कि रात के 12 बजे शून्यकाल डालने आते हैं. अफसरों ने मजाक बना दिया है. ये जनता का सवाल है. अफसरों पर कार्रवाई करें. आठ महीने बाद सिर्फ 42 फीसदी ही बजट का खर्च हुआ है. तो अनुपूरक की जरूरत क्यों पड़ी. क्या राज्य का खजाना खाली है.

 

जमीन रजिस्ट्री में राजस्व की हानि हो रही है. कई आईएएस जेल की यात्रा कर चुके हैं. हर दिनों हजारों गाड़ी से अवैध कोयला की निकासी हो रहा है. 9125 करोड़ अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है. अवैध बालू से थाना प्रभारी का तीन से पांच लाख रुपए अवैध इनकम हो रहा है.

 

जैक ने शुल्क बढ़ा दिया है. इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. निर्मल महतो ने कहा कि सीपी चौधरी और सुदेश महतो से थोड़ा घूमे हैं और सीखे भी हैं. रोड भी नहीं बन पा रहा है. जनार्दन पासवान ने कहा कि सही समय पर धान की खरीद नहीं होने पर औने-पौने दाम पर धान की बिक्री हो रही है. 
 

अनुपूरक में कोई नई योजना का प्रावधान नहीं- सरयू

सरयू राय ने कहा कि अनुपूरक में कोई नई योजना का प्रावधान नहीं है. जब बजट बन रहा था, तो उस समय ध्यान नहीं रखा गया. राजस्व वसूली और योजनाओं के व्यय में लापरवाही हुई है. सरकार प्रबंधन के प्रति गंभीर नहीं है. पथ विभाग ठेकेदार को ही डिजाइन बनाने दे देता है.

 

खर्च सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसका आंतरिक अंकेक्षण जरूरी है. अरूप चटर्जी ने कहा कि सरकार अपने वादे को एक-एक कर पूरा कर रही है. केंद्र ने जो लेबर कोर्ड लाया है, उसमें मजदूरों के खिलाफ प्रावधान को हटाकर झारखंड में लागू किया जाए. सुरेश बैठा ने कहा कि अबुआ सरकार ने एक साल में लगभग 28 हजार लोगों को नौकरी देने का काम किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp