Palamu : सदर थाना के प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता को एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले को मैनेज करने और दबाने की कोशिश के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उन्हें लाइन क्लोज भी किया गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने यह कार्रवाई की है.
वीडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया संज्ञान
यह मामला उस वक्त सामने आया, जब दुष्कर्म से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने इस संवेदनशील मामले में गंभीर लापरवाही बरती.
आरोप है कि थाना प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और मामले को दबाने का प्रयास किया. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस मामले को मैनेज करने के लिए पैसे के लेन-देन भी हुए.
थाना प्रभारी ने इस गंभीर मामले की जांच एक एएसआई रैंक के अधिकारी को सौंप दी. जबकि नियमानुसार दुष्कर्म जैसे मामलों की जांच सब-इंस्पेक्टर या उससे ऊपर रैंक के अधिकारी को करनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment