की ठंड के बीच राहुल के नेतृत्व में शामली के ऐलम गांव से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा
24 दिसंबर 2022 को सातों अपराधियों की हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि बीते 24 दिसंबर 2022 को मेदिनीनगर के शहर थाना पुलिस ने राजू तिर्की गैंग से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पांकी रोड रेड़मा गुप्ता जी जेनरल दुकान समेत विभिन्न जगहों से हुआ था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया था. गिरफ्तार अपराधियों में राजीव रंजन, बिक्की गुप्ता, आर्यन सिंह, पीयूष सिंह, रोशन पासवान, आदर्श सिंह और पवन राज शामिल हैं. अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा गोली, सात मोबाइल जब्त किया गया था. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-will-start-in-bihar-from-today-congress-national-president-mallikarjun-kharge-will-participate/">बिहारमें आज से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे शिरकत
राजू तिर्की गैंग वर्चस्व स्थापित करने में जुटा हुआ है
एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली रही थी कि शहर थाना क्षेत्र में राजू तिर्की गैंग वर्चस्व स्थापित करने में जुटा हुआ है. राजू तिर्की गैंग के द्वारा शहर के व्यवसायियों के साथ अप्रिय घटना को कभी भी अंजाम दिया जा सकता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर शहर थाना क्षेत्र से अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस गैंग के मुख्य सरगना राजू तिर्की व एलएक्सपीहू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें - उटपटांग">https://lagatar.in/if-the-outrageous-decision-is-challenged-in-the-court-the-cm-will-start-searching-the-genealogy-of-the-challenger-babulal/">उटपटांगफैसले को न्यायालय में चुनौती दी जायेगी तो CM चुनौती देने वाले की वंशावली खोजने लगेंगे : बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment