Medininagar : पालामू जिले के पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को डेढ़ साल से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है. वित्तीय वर्ष 2024–25 में आवंटन नहीं मिलने के कारण भुगतान बंद है. इससे छात्रों को भारी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में कक्षा 1 से 10वीं तक के 169147 विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में कुल 34,15,47,300 रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत इसी अवधि में 13394 विद्यार्थियों को 10,92,53,290 रुपये की राशि निर्गत की गई है. आवंटन की कमी के चलते 39,498 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब भी लंबित है. विभाग के अनुसार, लंबित आवेदनों पर करीब 52 करोड़ रुपये का भुगतान होना बाकी है.
छात्रों का कहना है कि पिछले डेढ़ वर्ष से राशि नहीं मिलने के कारण उन्हें कॉलेज फीस, हॉस्टल चार्ज और अन्य शैक्षणिक खर्चों को वहन करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. छात्रों ने सरकार से जल्द भुगतान कराने की मांग की है, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो. इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि मामले से विभाग को अवगत कराया गया है. आवंटन मिलते ही विद्यार्थियों को भुगतान कर दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment