Arjun Viswakarma Mahuadand (Latehar) : प्रखंड स्थित पोस्ट ऑफिस में लिंक फेल होने से पैसा निकासी में खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में खाताधारकों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में आते हैं तो यहां के कर्मचारी कभी लिंक फेल होने की बात कहते हैं तो कभी सर्वर डाउन होने की बात कहते हैं. वहीं मार्च का महीना शुरू होते ही धूप तेज हो जाने के कारण खास कर उन लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-hundreds-of-candidates-selected-for-home-guard-four-years-ago-appealed-to-dc/">रांची
: होमगार्ड के लिए चार साल पहले चयनित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डीसी से लगायी गुहार साथ ही वे दूर दराज के गांव से आते हैं और घंटों इंतजार कर निराश होकर वापस लौट जाते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपीएम ने बताया कि एक सप्ताह से सर्वर डाउन एवं लिंक फेल होने से दिक्कत हो रही हैं. पर इसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा एवं पैसा की निकासी शुरू कर दी जाएगी. [wpse_comments_template]
पलामू : महुआडांड़ पोस्ट ऑफिस में हो रही पैसे की निकासी में दिक्कत

Leave a Comment