Palamu: पलामू जिला के डालटनगंज में संत मरियम स्कूल में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग व विशिष्ट अतिथी के तौर पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सदर एसडीओ राजेश शाह, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल और स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव मौजूद रहे. जिन्होंने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व की बधाई दी.
मौके पर मौजूद ऋषभ गर्ग ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है. उन्होंने त्योहार को सुरक्षा के साथ मनाने की अपील छात्रों से की. विशिष्ट अतिथि सुरजीत कुमार व राजेश शाह ने सभी को होली की बधाई दी. इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: रोड डायरेक्शन के बोर्ड छोटे होने के कारण नहीं पड़ती लोगों की नजर, कट जाता है चालान
[wpse_comments_template]