Search

पलामू में अगस्त में जून की आधी व जुलाई की एक चौथाई हुई बारिश

Medininagar: पलामू में अगस्त का महीना वर्षापात के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा. पूरे महीने में जून की तुलना में बारिश आधी रही. वहीं, जुलाई की तुलना में एक चौथाई ही बादल बरसे. अगस्त में कम बारिश होने के कारण किसानों को धान की फसल की ट्यूब वेल व मोटर पंप सिंचाई करनी पड़ रही है. हालांकि इस वर्ष जिले में अब तक कुल बारिश सामान्य से अधिक हुई है. यही कारण है कि जिले में तीन साल बाद धान की बड़े पैमाने पर खेती हुई है. 

जून व जुलाई में लगातार बारिश होने के कारण मूंग, अरहर, मक्का व अन्य खरीफ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. पलामू जिले में इस वर्ष कुल 51 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल हुई है. धान की फसल की अच्छी पैदावार के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता पड़ती है.

मॉनसून सीजन में अब तक 1010.8 एमएम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पलामू जिले में इस साल मॉनसून सीजन में अब तक कुल 1010.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं, वर्ष 2024 में पूरे मॉनसून सीजन में लगभग 1314 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जबकि 2023 में इस अवधि में मात्र 601 मिलीमीटर वर्षा हुई. थी. इस साल जून में 271.7 मिलीमीटर, जुलाई में 598.1 मिलीमीटर और अगस्त में अब तक 141.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. बीते 16 जुलाई को सर्वाधिक 157.9 वर्षा रिकॉर्ड की गई थी. 15 व 16 जुलाई को हुई भारी बारिश में जिला मुख्यालय के दर्जनों मोहल्लों में बारिश का पानी घुस गया था.

तापमान 30° डिग्री के पार, उमस-गर्मी से लोग परेशान

पलामू जिले में मॉनसून के दौरान पूर्व के वर्षों की तुलना में तापमान में कमी नहीं आई है. अधिक बारिश होने के बाद भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. पंखा, कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ रहा है. जुलाई में भारी बारिश के कारण तामपान में थोड़ी कमी आई थी. परंतु आधा जुलाई महीना बीत जाने के बाद से अब तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. अगस्त में अपेक्षाकृत कम बारिश के कारण तेज धूप व उमस से लोग काफी परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही रहेगा. यानी तापमान में कमी आने के आसार कम हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp