Search

पलामू: बिना टेंडर के जीर्णोधार कार्य हुआ शुरू, नगर आयुक्त ने काम रोका

Palamu: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 स्थित पलामू क्लब में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कार्य किस ठेकेदार द्वारा कराया गया. मौके पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ करने पर उन्होंने भी ठेकेदार के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया.

 

16 और 17 जनवरी को होनी है टेंडर प्रक्रिया

मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा जारी अतिअल्पकालीन टेंडर सूचना के अनुसार इस कार्य से संबंधित निविदा प्रक्रिया चालू नहीं हुई है. इसकी अनुमानित राशि पत्र की बिक्री 16 जनवरी को होनी है, जबकि टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है. टेंडर उसी दिन खोली जाएगी. ऐसे में साफ है कि टेंडर प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.

 

नियमों के खिलाफ काम शुरू होने का आरोप

सरकारी निर्माण कार्यों के नियमों के अनुसार, किसी भी योजना में ठेकेदार का चयन होने, कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) जारी होने और तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद ही काम शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा ठेकेदार को सुरक्षा जमा राशि भी पहले जमा करनी होती है. इन सभी प्रक्रियाओं के बिना कार्य शुरू करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है.

 

9.99 लाख से होना है जीर्णोधार कार्य

पलामू क्लब में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के नवीनीकरण की अनुमानित लागत करीब 9.99 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके तहत पलामू क्लब इंडोर स्टेडियम का जीर्णोधार किया जाएगा. आरोप है कि बिना स्वीकृत एस्टीमेट और बिना किसी आधिकारिक आदेश के कार्य शुरू कराया गया है.

 

नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश

मामले में जानकारी लेने पर डीडीसी सह नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि संबंधित कार्य को तत्काल रोकने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू किया गया है तो उसे किसी भी स्थिति में भुगतान नहीं किया जाएगा. साथ ही पूरे मामले की जांच की बात कही गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp