Search

पलामू : संत मरियम के बच्चों ने गरीबों के बीच बांटे गर्म वस्त्र

Medninagar (Palamu) : संत मरियम विद्यालय मेदिनीनगर के बच्चों ने शिक्षा के साथ संस्कारित होते हुए आगे आये  और शहर के गरीब, भीख मांग कर जिंदगी बसर करने वाले वृद्ध महिलाओं, मासूस बच्चों के लिए गर्म वस्त्र एकत्रित व संग्रहित कर आदमी होने का अपना फर्ज़ अदा किया. विद्यालय के बच्चों ने दया, करुणा, मानवता, इंसानियत, अपने शिक्षकों से प्राप्त संस्कार की मिशाल पेश की.

अविनाश देव ने कपड़े का वितरण करवाया

विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने माटीकला कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा कपड़े का वितरण करवाया. गर्म वस्त्र पाकर एक बच्चा इतना खुश हुआ कि इनलोगों को हसरत भरी निगाहों से मुस्कुराते हुए देखने लगा. जरूरतमंदों को अविनाश देव के रूप में एक सशक्त मसीहा नज़र आने लगा है.   इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने बच्चों को बधाई देते हुए इन्हें  भविष्य का समाज संरक्षक, राष्ट्र के निर्माता और परिवार के होनहार बेटा कहा.  क्योंकि वर्तमान समय में बच्चों के द्वारा किया गया यह कार्य पूरे समाज को प्रेरणा देगा. इसे भी पढ़ें - खूंटी,">https://lagatar.in/khunti-simdega-gumla-lohardaga-appointed-20-point-vice-president-member-notification-issued/">खूंटी,

सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में 20 सूत्री उपाध्यक्ष और सदस्य हुए नियुक्त, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp