Search

पलामू : चालक की हत्या कर लूटी गयी स्कार्पियो लावारिस हालत में बरामद

Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) :  शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 98 बेलौदर मोड़ के समीप रविवार को पुलिस ने लावारिस हालत में   एक स्कॉर्पियो (बीआर 45 पी 3267 ) बरामद किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि जांच के क्रम में बरामद स्कॉर्पियो बिहार के भभुआ मोहनिया निवासी रौशन कुमार (22) की है, जो अपनी स्कॉर्पियो किराए पर स्वयं चलाता था. जिसकी हत्या कर अपराधकर्मी स्कॉर्पियो लूट कर भाग गये थे. इस मामले को लेकर मोहनिया थाने में मामला दर्ज था. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-ku-inter-college-taekwondo-championship-at-jln-college-on-march-3/">चक्रधरपुर

: जेएलएन कॉलेज में केयू इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैंपियनशिप तीन मार्च को वाहन मालिक सह चालक का शव गत 26 फरवरी को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. मोहनिया थाना पुलिस हरिहरगंज थाना पहुंचकर बरामद स्कॉर्पियो को जब्त कर ले आयी है. वहीं थाना प्रभारी ने संभावना जताते हुए कहा कि अपराधकर्मी घटना को अंजाम देने के बाद इसी रास्ते से भाग रहे होंगे. वाहन में तकनीकी खराबी के कारण इसे छोड़कर फरार हो गये.  पुलिस अपराधकर्मियों की धरपकड़ में जुट गयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp