Search

पलामूः SDJM कोर्ट ने चैनपुर थाना के दरोगा, सिपाही समेत 4 लोगों पर FIR का दिया आदेश

Medininagar : पलामू जिले के SDJM कोर्ट ने चैनपुर थाना के दरोगा, सिपाही, संदीप कुमार जयसवाल व सपना कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इन लोगों पर वादी चिंता देवी ने मारपीट, चोरी व षड्यंत के तहत झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. इसके साथ  ही थाना के दरोगा व सिपाहियों पर उसके पुत्र राकेश जयसवाल को 11 फरवरी को थाने के अन्दर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है.

 वादी के वकील विवेक कुमार आर्य ने पलामू  सिविल कोर्ट में वादी की तरफ से आवेदन दिया और न्यायालय से प्राथमिकी दर्ज कर जांच करवाने की मांग की. वादी के वकील विवेक आर्य ने कोर्ट को बताया कि अभियुक्तों द्वारा वादी के परिवार को झूठे केस में फंसाया जा रहा है.  वादी घर छोड़ कर 5 महीने से किराए के मकान में रहने को मजबूर है.

Follow us on WhatsApp