Ranchi : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में किसी को विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. सभी श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर ही जलापर्ण करना होगा.
शीघ्र दर्शनम कूपन पर भी रोक
रविवार और सोमवार को "शीघ्र दर्शनम" कूपन पर भी रोक रहेगी. श्रावण के रविवार और सोमवार को बाबाधाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, इसलिए कोई भी विशेष सुविधा आम भक्तों के लिए असुविधा का कारण बन सकती है.
सरकार की प्राथमिकता
पर्यटन मंत्री ने बताया कि सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिले, यही सरकार की प्राथमिकता है. तैयारियों का लगभग 90 से 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जगह-जगह शिविर, स्वास्थ्य केंद्र और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी. सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. साफ-सफाई और यातायात की बेहतर व्यवस्था भी की जा रही है.