Search

पलामू: SDPO व IO स्थानीय इनपुट पर करें काम- आईजी

Medininagar : पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को पलामू व लातेहार जिले में हाल में हुईं गोलीबारी व आगजनी की घटनाओं की जांच की समीक्षा की. उन्होंने इन मामलों की जांच कर रहे एसडीपीओ और केस के आईओ को स्थानीय इनपुट पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया. सबसे पहले आईजी ने पलामू सदर थाना क्षेत्र के  सिंगरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण स्थल का दौरा किया. यहां हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा के लिए मोर्चा बनाने और मजदूरों के आराम करने के स्थान को बदलने के निर्देश दिए.

 इसके साथ ही, उन्होंने एसडीपीओ और जांच अधिकारी को इन मामलों की प्राथमिकता के आधार पर निगरानी करने और इसके पीछे के अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके बाद  आईजी ने लातेहार जिले के बरियातू थाना अंतर्गत फुलबसिया रेलवे साइडिंग का भी दौरा किया. यहां भी उन्होंने एसडीपीओ और आईओ को स्थानीय जानकारी का उपयोग कर जांच आगे बढ़ाने को कहा. विशेष रूप से, उन्होंने राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों की तलाश के लिए रामगढ़ पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने और मामले में तेजी से पता लगाने और गिरफ्तारियां करने पर जोर दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp