Search

पलामू : शादी का झांसा देकर नाबालिग का 2 साल तक किया यौन शोषण, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश

Palamu : जिले के पांकी थाना क्षेत्र में नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है.  आरोपी ने दो साल तक नाबालिग के साथ यौन शोषण किया है. पीड़िता के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इसके बाद उसे मेडिकल जांच किया गया. पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - मंत्रों">https://lagatar.in/the-effect-of-mantras-on-life-all-works-are-completed-just-by-chanting/">मंत्रों

का जीवन पर प्रभाव, उच्चारण मात्र से सभी कार्य होते हैं पूरे

कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया गया 

थाने में दर्ज एफआईआर में युवती ने बताया कि पांकी के कोणवाई में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक से दो साल पहले उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती कुछ दिनों में ही प्यार में बदल गयी. दोस्ती के दो माह बाद ही युवक-लड़की से संबंध बनाया. फिर यह सिरसिरा चलने चला. दो साल बाद एक दिन अचानक युवक अपनी घर बुलाया और जान से मारने की कोशिश की. नाबालिग ने बताया कि युवक ने गला दबाकर कहा कि हल्ला करने पर जान से मार दूंगा. जिसके बाद किसी तरह लड़की जान बचाकर वहां से भागी. घर पहुंचकर लड़की ने सारी बाते अपने घर वालों की बतायी और थाने में एफआईआर दर्ज करवाया. एफआईआर दर्ज होने के बाद कोर्ट में 164 का बयान दर्ज हुआ और मेडिकल जांच हुआ. इसे भी पढ़ें - उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-yogi-told-166-criminals-were-killed-in-encounter-in-five-years-4453-criminals-were-injured/">उत्तर

प्रदेश : योगी ने बताया, पांच वर्षों में एनकाउंटर में 166 अपराधी मारे गिराये गये, 4453 अपराधी घायल हुए

 पुलिस पर भी लगायी आरोप 

लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांकी पुलिस आरोपी से पैसे लेकर उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है और मैनेज करने का दबाव बना लगी है. फिलहाल डर से लड़की का परिवार अपने रिश्तेदार के घर में रह रहा हैं. इस मामले के बारे में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि लड़की के बयान पर थाने में एफ आई आर दर्ज करवा लिया गया है और मेडिकल जांच भी किया गया है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पांकी थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार हम लोग आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे हैं . आरोपी को 1 से 2 दिन के अंदर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - CJI">https://lagatar.in/cji-uu-lalit-will-hear-today-he-has-only-6-working-days-left-wants-to-settle-the-case-of-amrapalis-homebuyers/">CJI

यूयू ललित आज भी सुनवाई करेंगे, उनके पास सिर्फ 6 वर्किंग डे ही बचे, आम्रपाली के होमबायर्स का मामला सलटाना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp