Search

पलामू एसपी ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित, दीपांशु को मिला द्वितीय पुरस्कार

Ranjit Kumar

Medininagar (Palamu): शहर थाना परिसर में पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सभी का चयन कविता पाठ में हुआ था. सम्मानित होने वालों में संत मरियम स्कूल के वर्ग सात के छात्र दीपांशु पांडे को बेहतरीन कविता पाठ करने के लिए द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. एसपी से सम्मानित होकर बच्चे बड़े खुश हुए और कविता पाठ को अनवरत जारी रखने की बात कही. छात्र की सफलता पर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि दीपांशु पांडे की सफलता से पूरा स्कूल परिवार गौरवान्वित है. इसे भी पढ़ें-   इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये  

कठिन परिश्रम कर छात्र मुकाम हासिल कर सकते हैं

अविनाश ने कहा कि बदलते माहौल के अनुसार बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. यह कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि संत मरियम विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास पर सदैव  केंद्रित रहा है. कठिन परिश्रम  को अनवरत जारी रखकर छात्र किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं. बस आवश्यकता है अपने अंदर के जुनून को जगाने की. देव ने कहा कि स्कूल खुलने के उपरांत स्कूल परिवार की ओर से बेहतर प्रदर्शन के लिए दीपांशु पांडे को सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता

: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp