Palamu : पलामू एसपी ने उंटारी रोड थाना के प्रभारी प्रदीप दुबे को एक मामला मैनेज करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई एक ऑडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें वे एक पक्ष से दूसरे पक्ष को 50 हजार रुपये देने के लिए कहते सुने गए.
प्रदीप दुबे की जगह पर 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर संतोष गिरी को उंटारी रोड का नया थानेदार नियुक्त किया गया है, जो पहले पांकी थाने में तैनात थे.
मारपीट मामले को मैनेज कराने की कोशिश की
दरअसल उंटारी रोड थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. आरोप है कि जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तो थानेदार प्रदीप दुबे ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की.
वायरल ऑडियो में वे एक पक्ष से दूसरे पक्ष को 50 हजार रुपये देने का सुझाव देते सुने एए, जिससे मामला रफा-दफा हो जाए. ऑडियो के वायरल होने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मामले को गंभीरता से लिया और एक जांच टीम का गठन किया.
गठित टीम का का नेतृत्व बिश्रामपुर के एसडीपीओ ने किया. जांच में थाना प्रभारी पर लगे आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसडीपीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की. इसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानेदार प्रदीप दुबे को निलंबित कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment