Medininagar : पलामू जिले के हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू चौधरी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला के साथ बनाई गई रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने संज्ञान लिया है. एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं. वीडियो में दिख रही महिला थाना प्रभारी की पत्नी बताई जा रही है.
ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी द्वारा थाना परिसर में पत्नी के साथ बनाई गई रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी. इससे संबंधित खबर lagatar.in ने मंगलवार को खाकी पर चढ़ी रील की खुमार शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी. एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ मो. याकूब को सौंपा है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment