Search

पलामू एसपी ने मुरमा मलय डैम जाकर उठाया आनंद

Satbarwa (Palamu) :  पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने परिवार के साथ शनिवार को मोरवा स्थित प्रकृति की गोद में बसा मलय डैम का आनंद उठाया. पुलिस अधीक्षक ने मलय डैम से संबंधित जानकारी मत्स्य समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, योगेंद्र सिंह से ली. मत्स्य समिति के लोगों ने बताया कि इस मलय डैम में मछली पालन के साथ बत्तख पालन भी किया जा रहा है. साथ ही सैलानियों के लिए मलय डैम की प्राकृतिक छटाओं के दीदार के लिए पैडल व मोटर बोट भी हैं. पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत जगह है. इस जगह की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. इसका विकास होना चाहिए. एसपी ने मत्स्य समिति के लोगों से कहा कि कोविड-19 का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आप लोग सावधानी बरतें और सरकारी दिशा निर्देश का पालन करें. इस मौके पर पुलिस बल के साथ सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश राय, एसआई दीपक कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – अनधिकृत">https://lagatar.in/campaign-against-unauthorized-name-plates-and-those-who-do-not-behave-according-to-kovid/">अनधिकृत

नेम प्लेट व कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करनेवालों के खिलाफ चला अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp