Medininagar : पाटन थाना क्षेत्र के भुड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. टक्कर के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने नशे में धुत युवकों को देखकर चालक के साथ हाथापाई कर दी. मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता गांव निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई. वह अपने दो दोस्तों के साथ भुड़वा स्थित अपने मामा घर जा रहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, चालक कार काफी तेज गति से चला रहा था. सभी युवक नशे में धुत्त थे. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही दीपक की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवकों को भीड़ से छुड़ाया. वहीं, दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment