Search

धनबाद में 3 लोगों की मौत मामलाः आक्रोशित ग्रामीणों ने BCCL कार्यालय में जड़ा ताला

Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-10 के लोदना 8 नंबर स्थित बीसीसीएल के जर्जर आवास का छज्जा गिरने से बुधवार की देर शाम दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. परिजन गुरुवार को शव लेकर ग्रामीणों के साष बीसीसीएल के लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान कार्यालय के अंदर जीएम, एपीएम समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी कैद हो गए.


बताया गया कि बुधवार की देर शाम तेज बारिश के दौरान छह बच्चे सहित कई लोग उक्त जर्जर आवास में छिपे थे. इसी दौरान आवास का छज्जा भरभराकर गिर गया. मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही परिजनों को मिला वे शव लेकर बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. कार्यालय परिसर में कोहराम मच गया.


 देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गए और परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. ग्रामीणों के हंगामे के कारण कार्यालय परिसर तनाव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालात को संभालने के लिए सिंदरी अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. वहीं, बीसीसीएल की पांचों ट्रेड यूनियनों ने भी पीड़ित परिवारों का समर्थन किया है.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp