Medininagar : पलामू जिले के पांकी प्रखंड में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की गई है. यह पहल जिला उद्यान विभाग के सहयोग से प्रखंड उद्यान मित्र रंजन दुबे के मार्गदर्शन में की गई है. प्रखंड की सगालीम पंचायत के सगालीम गांव निवासी किसान परमेंद्र प्रजापति व धर्मेंद्र प्रजापति ने अपने खेत में उद्यान विकास योजना के तहत करीब डेढ़ एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है.
दोनों किसानों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम अब सामने आने लगा है. खेत में तैयार हो रहे स्ट्रॉबेरी के फल मेदिनीनगर के अलावा बनारस व कोलकाता और जैसे बड़े शहरों तक भेजे जा रहे हैं, जिससे किसानों की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्ट्रॉबेरी की खेती से न केवल इन किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, बल्कि पूरे पंचायत और प्रखंड में यह खेती चर्चा का विषय बन गई है. आसपास के गांवों के किसान भी इस नई खेती को देखने और जानकारी लेने के लिए लगातार उनके खेतों पर आ रहे हैं.
प्रखंड उद्यान मित्र रंजन दुबे ने बताया कि सरकार की योजनाओं का सही उपयोग कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं. उन्होंने अन्य किसानों से भी उन्नत और वैकल्पिक खेती अपनाने की अपील की. स्ट्रॉबेरी की खेती में समय-समय पर खाद व दवा का छिड़काव तथा फसल की देखभाल विवेक दुबे नियमित रूप से कर रहे हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर बनी हुई है. पांकी प्रखंड में स्ट्रॉबेरी की खेती की यह पहली पहल आने वाले समय में किसानों के लिए नई दिशा और प्रेरणा साबित हो सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment