ट्रेजरी ऑफिस की शिफ्टिंग व कुपोषण मुक्त जिला पर जोर
Dhanbad : धनबाद के नए समाहरणालय (Collectorate) को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को पुराने व नए परिसर का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ताकि नए साल में आम जनता को एक ही छत के नीचे तमाम आधुनिक सुविधाएं मिल सकें.
वर्तमान में ट्रेजरी ऑफिस पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में काफी मुश्किलें आ रही हैं .अधिकारियों को फाइलों व कागजात की निकासी के लिए बार-बार पुराने दफ्तर जाना पड़ता है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग से फोर्स तैनात करनी पड़ती है, जो बड़ा मैनेजमेंट इश्यू बना हुआ है.
डीसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ट्रेजरी ऑफिस को जल्द जल्द नए समाहरणालय में शिफ्ट किया जाएगा. यहां पहले से कहीं बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं होंगी. फर्नीचर और तकनीकी संसाधनों का आकलन कर लिया गया है. ताकि आम लोगों और कर्मचारियों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि नए समाहरणालय परिसर में नए वर्ष से कई महत्वपूर्ण सेवाएं शुरू की जाएंगी. वाहनों के सुव्यवस्थित ठहराव के लिए बड़ी पार्किंग व्यवस्था व आगंतुकों और कर्मचारियों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण कैंटीन होगी. सभी विभागों के एक ही परिसर में होने से समय की भी बचत होगी.
इस दौरान डीसी ने कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) का भी निरीक्षण किया. कड़ाके की ठंड के बावजूद केंद्र में बच्चों की संख्या और देखभाल संतोषजनक पाई गई. रजिस्टर की जांच के दौरान पाया गया कि नवंबर-दिसंबर में केंद्र अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित रहा है. डीसी ने कहा कि हमारा मूल मकसद है कि धनबाद में कुपोषण की वजह से किसी भी बच्चे का शारीरिक या मानसिक विकास न रुके. 1-2 जनवरी के बाद इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी ताकि जिला पूरी तरह कुपोषण मुक्त बन सके.
निरीक्षण के बाद डीसी व एसएसपी ने जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि ठंड को देखते हुए सावधानी बरतें और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ही जश्न मनाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment