Dhanbad : आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड़ स्थित मोटोजेन शोरूम और पंडुकी स्थित एचएन मोटर्स में बुधवार को भी ACB की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है. इस कार्रवाई में रांची और धनबाद एसीबी की संयुक्त टीम शामिल है.
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान शोरूम से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों, लेन-देन से संबंधित कागजात और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. साथ ही शोरूम में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
टाटा मोटर्स व महिंद्रा से जुड़े छह शोरूम में एक साथ रेड
इससे पहले मंगलवार को भी एसीबी ने स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाले टाटा मोटर्स और महिंद्रा से जुड़े कुल छह शोरूम पर एक साथ छापेमारी की थी, जो बुधवार को भी जारी रही.
इन शोरूम की निदेशक आईएएस विनय कुमार चौबे के सहयोगी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह बताई जा रही हैं, जो आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी हैं और फिलहाल फरार बताई जा रही हैं. जांच पूरी होने के बाद ACB की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आने की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment