Search

गिरिडीह में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति केस में टाटा मोटर्स शोरूम सील

Giridih : आय से अधिक संपत्ति मामले में  झारखंड एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरिडीह के बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम मोटोजेन को सील कर दिया है. इससे पहले मंगलवार की देर शाम गिरिडीह के अलावा धनबाद, कोडरमा, रांची, देवघर समेत अन्य जिलों में स्थिति टाटा शोरूम में छापेमारी की गई थी. इन शोरूम की मालिक और डायरेक्टर आईएएस विनय कुमार चौबे के सहयोगी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह हैं.

छापेमारी के दौरान एसीबी के अधिकारियों ने शोरूम में वित्तीय लेन-देन, आयकर रिटर्न आदि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की. इसी क्रम में आज एसीबी की टीम टाटा मोटर्स के शोरूम पहुंची ओर उसे सील कर दिया. गिरिडीह में अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद सनसनी फैल गयी है. फिलहाल शोरूम के बाहर सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. 

विनय चौबे, स्वप्ना संचिता, विनय सिंह व  स्निग्धा सिंह आरोपी

बता दें कि एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस में आईएएस विनय चौबे, पत्नी स्वप्ना संचिता, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह, पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, साली प्रियंका त्रिवेदी  सहित अन्य को आरोपी बनाया है. इस केस में स्निग्धा सिंह अभी फरार चल रही हैं, जिसकी तलाश में एसीबी ने कुछ दिनों पहले बिहार व दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. 

विनय चौबे के काले धन को टाटा मोटर्स शोरूम में किया गया है निवेश 

एसीबी को यह सूचना मिली है कि पद का दुरुपयोग कर आईएएस विनय कुमार चौबे ने करोड़ों रुपये की काली कमाई की. उन्होंने इस काले धन को अपने खास सहयोगी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह व उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के माध्यम से निवेश किया. स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाली टाटा मोटर्स के शोरूम में विनय चौबे के करोड़ों रुपये के काले धन का निवेश किये जाने की जानकारी एसीबी की टीम को मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp