Dhanbad : गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जंगलपुर के समीप कोलकाता से खाद्य सामग्री लेकर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान सदमन अंसारी, एस.के. मैहर अली और रकीबुल के रूप में हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गलत दिशा से ट्रक आने के कारण हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी निसार अहमद के अनुसार, ट्रक गलत दिशा से आ रहा था. इस दौरान पिकअप वैन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और वैन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच में जुट गई.
माल कोलकाता से गोविंदपुर करना था डिलीवर
जानकारी के मुताबिक, मैहर अली और रकीबुल कोलकाता से पिकअप वैन में केक, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री लेकर निरसा पहुंचे थे. निरसा में स्थानीय युवक सदमन अंसारी गाड़ी में सवार हुआ और ये तीनों मिलकर माल की डिलीवरी देने गोविंदपुर के बैरियो मोड़ जा रहे थे तभी जंगलपुर के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक के कारण हादसा हो गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment