Ramgarh : आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट के छात्र आदित्य कुमार का 69वें नेशनल स्कूल गेम्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम में चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता 2 से 6 जनवरी 2026 तक राजस्थान के बाड़मेर जिले के पी. एम. श्री एम.जी.जी.एस. स्कूल में आयोजित होगी. आदित्य का चयन झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में रांची में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया. चयनित होने के बाद आदित्य 30 दिसंबर को झारखंड टीम के साथ कोडरमा से बाड़मेर के लिए रवाना हो चुके हैं.
स्कूल मैनेजमेंट कमिटी ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह (सेना मेडल) ने चयनित होने पर आदित्य को शुभकामनाएं दी और उनके अनुशासन व खेल भावना की सराहना की. विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने भी बधाई देते हुए कहा कि आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रेरित किया जाता है. विद्यालय के शिक्षकों ने भी आदित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस सफलता से आर्मी पब्लिक स्कूल के साथ-साथ पूरे रामगढ़ (झारखंड) जिले में खुशी और गर्व का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment