Ranchi : झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC), रांची ने वर्ष 2026 में होने वाली आकांक्षा परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और अंक वितरण स्पष्ट कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी जैक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यह परीक्षा इंजीनियरिंग, मेडिकल और CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी.
इस आकांक्षा परीक्षा का आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन जमा किया जा रहा है. ऑनलाइन जमा करने की तिथि 30 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 16 जनवरी तक 2026 तक भरा जाएगा.
जारी विवरण के अनुसार, आकांक्षा परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी और सभी उत्तर OMR शीट पर दिए जाएंगे. प्रत्येक विषय में 40 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर विषय के लिए कुल 40 अंक निर्धारित किए गए हैं.
इंजीनियरिंग आकांक्षा परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) शामिल होगी. चारों विषयों में समान रूप से 40-40 अंक निर्धारित हैं.मेडिकल आकांक्षा परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) से प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी विषयों का पूर्णांक 40-40 अंक होगा.
वहीं CLAT आकांक्षा परीक्षा में अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) शामिल रहेगी. इन सभी विषयों में भी 40 प्रश्न और 40 अंक निर्धारित किए गए हैं.यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी एवं ओएमआर उत्तर पत्रक (OMR Sheet) पर ली जाएगी. प्रवेश पत्र निर्गत करने की तिथि एवं परीक्षा की तिथि बाद में प्रकाशित की जायेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment