- प्रशासन अलर्ट मोड में
- नाकाबंदी और छापेमारी तेज
Hazaribagh : झारखंड की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेलों में से एक लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से तीन कैदियों के फरार होने की खबर है. इस घटना ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है और राज्य की हाई सिक्योरिटी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरार हुए तीनों कैदी धनबाद जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों कैदी किस आपराधिक मामले में सजा काट रहे थे या विचाराधीन कैदी थे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
क्षेत्र में नाकाबंदी और सघन छापेमारी अभियान जारी
जेल से कैदियों के फरार होने की खबर आते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है और फरार कैदियों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
प्रारंभिक स्तर पर जेल प्रशासन इस बात की समीक्षा कर रहा है कि कैदी किस रास्ते से और किन परिस्थितियों में उच्च सुरक्षा घेरे को भेदकर भागने में सफल रहे. सुरक्षा में गंभीर चूक की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है.
हाई सिक्योरिटी पर उठ रहे गंभीर सवाल
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा को राज्य की उन चुनिंदा जेलों में गिना जाता है, जहां खूंखार अपराधी, कुख्यात नक्सली और कई हाई प्रोफाइल विचाराधीन कैदियों को रखा जाता है. ऐसी हाई सिक्योरिटी जेल से एक साथ तीन कैदियों का भाग जाना जेल की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है. घटना के बाद जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment