Palamu: जिले में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाएं नये-नये वस्त्र पहन, पूरे श्रृंगार के साथ अपने-अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 24 घंटा का निर्जला उपवास रखा. अहले सुबह 4 बजे से ही महिलाएं पूजा की सामग्री पेड़कियां बनाने में जुटी रही. सुहागिन महिलाएं 10 बजे से शिव जी के मंदिर में मां पार्वती और शिवजी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. सुख-सौभाग्य की कामना की. ऐसी मान्यता है कि 108 जन्मों की लंबी अवधि के बाद और देवी पार्वती की कठोर तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने आखिरकार देवी पार्वती को भाद्र पद की तृतीया तिथि को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था. इसी उपलक्ष्य में सुहागिन महिलाएं तीज व्रत रखती है. इसे भी पढ़ें :नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumars-claim-central-government-is-planning-to-hold-lok-sabha-elections-earlier/">नीतीश
कुमार का दावा, लोस चुनाव पहले कराने की योजना बना रही केंद्र सरकार [wpse_comments_template]
पलामू : धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व

Leave a Comment