ने झारखंड पुलिस मुख्यालय में झंडोतोलन किया, कहा- हमें अपने बलिदान पर हमेशा गर्व रहेगा)
तुम्बाहाका जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़
बता दें कि चाईबासा के टोटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गये. सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले ही अमित की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. अमित बेटे से मिल भी नहीं पाये. उन्होंने केवल मोबाइल में ही बेटे की तस्वीर देखी थी. अमित के पिता देवेंद्र तिवारी पेशे से किसान हैं. वहीं चाचा निरंजन कुमार तिवारी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और झारखंड में ही तैनात हैं. अमित तिवारी के घर के कई सदस्य पुलिस सेवा में कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें : Chandrayaan-3">https://lagatar.in/chandrayaan-3-reaches-moons-fifth-orbit-will-land-near-moons-south-pole-on-august-23/">Chandrayaan-3चंद्रमा की पांचवीं कक्षा में पहुंचा, 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंड करेगा [wpse_comments_template]
Leave a Comment