Search

पलामू : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयुक्त कार्यालय में दिलाई गई मतदाता शपथ

Palamu: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा ने आयुक्त कार्यालय सहित विभिन्न संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई.

 

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे. साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह भी शपथ ली गई कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में प्रक्रियानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

 

ये लोग रहे मौजूद


कार्यक्रम में प्रशाखा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी मनीष कुमार, विकास कुमार सिंह, सचिन मीणा, प्रशांत कुमार, साकेत कुमार चौबे व रणधीर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी बिजय कुमार ठाकुर, एसएमपीओ अमनदीप कुजूर, कनीय सचिवालय सहायक सोनू कुमार और अविनाश राज, आदित्य श्रीवास्तव, तनवीर, राहुल कुमार सहित आयुक्त कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय, प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय,आयुक्त कार्यालय भवन में संचालित अन्य कार्यालयों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp