Medininagar : पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुसीखाप स्थित प्रसिद्ध मनोकामना बाबा देव स्थल (मंदिर) में शनिवार को सावन पूर्णिमा पर भव्य मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेले व सांस्कृतिक आयोजन में आसपास के गांवों सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा. श्रद्धालुओं ने बाबा देव के दर्शन-पूजन कर परिवार की खुशहाली की कामना की. मेले में मिठाई, खिलौने, सजावटी सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानें सजी थीं. बच्चों के लिए झूले और खेल-खिलौनों का विशेष इंतजाम किया गया था. शाम में मंदिर व मेला परिसर दीपों की रौशनी से जगमग हो गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने किया. दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को और जीवंत बना दिया. स्थानीय कलाकारों ने झारखंडी लोकगीत, नृत्य और भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों और युवाओं ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं. श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष नंदू यादव, राजू शर्मा, रामबिलास सिंह, प्रवेश साव, अरविंद सिंह, अवधेश सिंह, देवनंदन सिंह, सुरेश राम, महेंद्र प्रसाद, चन्द्रिका मेहता, कमलेश सिंह आदि का विशेष योगदान रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment