Medininagar : मेदिनीनगर शहर में चोरी की घटनाओं में एक बार फिर वृद्धि हुई है. बीते दो दिनों में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया है. इन घटनाओं को लेकर शहर थाना व चैनपुर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है. शहर थाना प्रभारी अंजीलूल मनोवर ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बैरिया मोहल्ला निवासी रंजय कुमार सिंह के घर से चोरों ने 20 हजार रुपये नकद सहित जेवरात की चोरी की है. रंजय कुमार अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पाटन गए हुए थे. पार्सल देने पहुंचे व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि घर का दरवाजा खुला है. वीडियो कॉल पर देखने से ताले टूटे हुए पाए गए. सूचना मिलते ही वे घर लौटे, तो देखा कि सभी दरवाजों के ताले टूटे हैं और अलमीरा में रखे नकद रुपये व जेवरात गायब हैं.
दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अजय कुमार के आवास में हुई. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 14 हजार रुपये नकद सहित लगभग दो लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. अजय कुमार 26 दिसंबर को परिवार के साथ घर बंद कर रायपुर गए थे. 29 दिसंबर की रात लौटने पर देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. अलमीरा में रखे नकद रुपये व सोने का कान के टॉप, अंगूठी, चांदी की पायल सहित अन्य जेवरात गायब मिले. इस संबंध में गृहस्वामी ने चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, श्रीराम पथ निवासी अरुण कुमार द्विवेदी व अशोक कुमार तिवारी के घर से 50 हजार रुपये नकद सहित जेवरात की चोरी हुई है. इस संबंध में अरुण कुमार द्विवेदी ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत में हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment