Search

पलामू : मंदिर से भगवान की मूर्ति और मुकुट उड़ा ले गये चोर

Palamu :  जिले के मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड पर स्थित श्री शिव मंदिर ट्रस्ट में लड्डू गोपाल की मूर्ति और भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी का मुकुट चोरी हो गया है. लड्डू गोपाल की मूर्ति अष्ट धातु के थे. जबकि भगवान का मुकुट चांदी का था. सूचना पाकर शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. (पढ़ें, ED">https://lagatar.in/sc-to-hear-cm-hemant-sorens-petition-against-ed-summons-on-september-15/">ED

के समन के खिलाफ दायर CM हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में 15 सितंबर को सुनवाई!)

5 से 7 लाख का था मूर्ति और मुकुट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-4-9.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मंदिर के पुजारी सुनील चौबे-गणेश गिरी ने बताया है कि जब मंदिर का पट खोला तो देखा लड्डू गोपाल की मूर्ति और भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी का मुकुट गायब है. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मूर्ति और चांदी का मुकुट करीब 5 से 7 लाख का था. इसे भी पढ़ें : पाकुड">https://lagatar.in/pakud-minor-boy-murdered-by-slitting-his-throat-police-engaged-in-investigation/">पाकुड

: नाबालिग लड़के की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp