Medininagar : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पलामू जिले के सीमावर्ती इलाकों में जिला पुलिस विशेष चेकिंग व छापेमारी अभियान चला रही है. नौडीहा बाजार थाना पुलिस को गुरुवार की रात विशेष जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली. लकड़ाही बाजार, खैरादोहार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में छतरपुर प्रखंड के हुटूगदाग छतरपुर निवासी सिकंदर उरांव व विनोद उरांव शामिल हैं.
पुलिस ने उनके पास से भरठूवा बंदूक व गोली बरामद की है. दोनों ने बताया कि वे जंगली सुअर का शिकार करने जा रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment