Palamu : जिले के रेहला थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिगसिगी गांव निवासी रवि कुमार (19 वर्षीय) और अरविंद कुमार (24 वर्षीय) के रूप में हुई है. विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि सबौना गांव निवासी जसीम अंसारी ने अप्रैल महीने में मोबाइल चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया था . इसके बाद एसपी ऑफिस से सीडीआर निकाला गया. इसके आधार पर छापेमारी की गई और चोरी की गई मोबाइल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरुवा समेत कई अन्य जवान उपस्थित रहे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment