Medininagar: पाटन प्रखंड के इमली गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक सह वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर को बधाई दी. बताया कि अमानत बराज योजना को लेकर मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा उसे चालू करने के लिए कार्य किया जा रहे हैं. इससे किसानों को फायदा होगा. यह किसानों के लिए काफी हितकर है. बताया कि उस योजना में लगभग 350 सौ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 12 बरसों से यह बंद थी. यह कहा जा सकता है कि किसानों के लिए जो कार्य राधा कृष्ण किशोर के द्वारा किया जा रहा है वह किसान हित के लिए है लोगों ने उन्हें बधाई दी बधाई देने वाले में सुधीर यादव, मुरारीलाल गुप्ता, लक्ष्मी तिवारी, राहुल उरांव, प्रेमचंद उरांव, परशुराम उरांव, हरेंद्र उरांव, सुनील उरांव, परशुराम, बसंत प्रसाद गुप्ता, लाल बिहारी मोची, जगन उराव, सरजू राम, कामेश राम, विजय राम समेत कई लोगों ने विधायक सह मंत्री को बधाई दी. इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/foreign-minister-said-in-rajya-sabha-the-issue-of-deporting-illegal-immigrants-is-not-new-747-were-sent-in-2009/">अवैध
प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: ग्रामीणों ने मंत्री राधा कृष्ण किशोर को दी बधाई

Leave a Comment