Palamu : जिले के पांकी थाना क्षेत्र स्थित आसेहार गांव में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कथित तौर पर पत्नी ने अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, मृतक उदय यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार को किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. बताया गया कि घटना के समय दंपती एक कमरे में थे. जबकि उनके दो बच्चे दूसरे कमरे में सोये थे.
रात को अचानक रंजू देवी जोर-जोर से रोने लगी. जिसके बाद घर के अन्य परिजन कमरे की ओर दौड़े. अंदर जाकर देखा तो उदय यादव का शव जमीन पर पड़ा था और गले में रस्सी लिपटी हुई थी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पांकी थाना पुलिस को दी.
पत्नी ने अपना अपराध स्वीकार किया
थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. पत्नी को हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में रंजू देवी ने स्वीकार किया है कि झगड़े के दौरान उदय यादव कई बार खुद ही गले में रस्सी डाल रहे थे. इसी बीच बढ़ते विवाद में रंजू देवी ने रस्सी खींची, जिससे गला दबने से उसकी मौत हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment