Search

पलामूः पांकी में यामाहा शोरूम का उद्घाटन

Medininagar : पांकी-मेदिनीनगर रोड स्थित टीवीएस शोरूम के सामने यामाहा शोरूम उदय ऑटो जोन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रमुख पंचम प्रसाद, भाजपा नेता सह पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, मुखिया प्रेम प्रसाद ने फीता काटकर किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ चुनमुन पांडेय, सांसद मीडिया प्रभारी शिवशंकर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि यशवंत वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

 

इससे पूर्व शोरूम के संचालक उदय प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालक ने कहा कि बताया कि शोरूम में आधुनिक सुविधाओं से लैस वर्कशॉप उपलब्ध है. साथ ही यामाहा की सभी नवीनतम मॉडल की आकर्षक ऑफर के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं. ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी.


प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि शोरूम के खुलने से पांकी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब यामाहा की बाइक खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. समय के साथ संसाधनों की भी बचत होगी. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक कामेश्वर साहू, व्यवसायी बिनोद माली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp