Medininagar : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सेवती डाक बंगला के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक व कार की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पांकी प्रखंड के करार गांव निवासी मंदीप भुइयां के रूप में हुई है. दुर्घटना के समय पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को अपने वाहन से तरहसी पीएचसी पहुंचाया.
पुलिस के अनुसार, बाइक चालक गलत साइड से आ रहा था. इसी दौरान उसकी टक्कर कार से हो गई. हादसे में बाइक सवार मंदीप भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेहोशी की हालत में तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. एमएमसीएच में इलाज के दौरान शाम में युवक की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि मंदीप बाइक से अपने एक साथी को मनातू छोड़ने गया था. लौटते समय दूसरी बेदानी की ओर से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई. कार में महिला डांसर सहित अन्य लोग सवार थे, जो हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस कार पर सवार लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment