Search

रांची के स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे,उपायुक्त ने बच्चों के सेहत ध्यान रखने की अपील की

Ranchi: राजधानी रांची में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों,अभिभावकों और छात्रों के लिए जरूरी सावधानियां जारी की हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी से स्कूल फिर से खुल रहे हैं, इसलिए बच्चों की सुरक्षा और सेहत को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

 

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिले में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और शीतलहर की स्थिति येलो जोन में है. ऐसे मौसम में सर्दी-खांसी,निमोनिया और हाइपोथर्मिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.


आम लोगों के लिए अपील

  • ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े,टोपी,मफलर,दस्ताने और मोजे जरूर पहनें.
  • सुबह,शाम और रात में बिना जरूरत बाहर न निकलें,खासकर कोहरे के समय.
  • घर में रहें और गर्म पेय पदार्थ जैसे चाय या सूप का सेवन करें.
  • बुजुर्गों,छोटे बच्चे और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें.
  • खुले में आग जलाकर सीधे गर्म होने से बचें,इससे आग और सांस की परेशानी हो सकती है.


अभिभावकों के लिए खास सलाह

15 जनवरी गुरूवार से स्कूल खुल रहे हैं,इसलिए अभिभावक बच्चों को पूरी तरह गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें. सुबह के समय ठंड ज्यादा होती है,इसलिए बच्चों को बहुत जल्दी घर से न निकालें. अगर बच्चा बीमार लगे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.


स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए जरूरी बातें

  • स्कूल जाते समय पूरे गर्म कपड़े पहनें और मुंह-नाक को मफलर से ढकें.
  • गर्म पानी पीने और हल्का व्यायाम करने जैसी आदत अपनाएं.
  • ठंड लगने या तबीयत खराब होने पर तुरंत शिक्षक या घरवालों को बताएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp