Palamu : चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव निवासी अवध किशोर दुबे के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र दुबे पिछले 28 दिनों से लापता है. परिजनों ने धर्मेंद्र के लापता होने की शिकायत चैनपुर थाना में दर्ज कराई है. लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. अब परिवार ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है. परिजनों ने धर्मेंद्र का पता लगने पर 9798647477 पर जानकारी देने की गुहार लगाई है.
ऑटो देखकर आने की बात कहकर निकला, पर लौटा नहीं
धर्मेंद्र के परिजनों के अनुसार, बीते 19 अक्टूबर की रात लगभग एक बजे धर्मेंद्र घर के बाहर खड़ी ऑटो देखने की बात कहकर निकला, पर अब तक लौट कर नहीं आया. उसने भूरे रंग का शर्ट और काला ट्राउजर पहन रखा था.
धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र दुबे ने बताया कि जब तक देखने बाहर निकला, तब तक वह दूर निकल गया. पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने 20 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर कई बार कॉल किया.धर्मेंद्र ने फोन तो उठाया, लेकिन बता नहीं पाया कि वो कहां और किस दिशा में जा रहा है.
हालांकि अगले दिन से उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र दुबे ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. घटना के दिन भी वे अजीबोगरीब बातें कर रहे थे और किसी को पहचान नहीं पा रहा था.
परिवार ने धर्मेंद्र के लापता होने की शिकायत चैनपुर थाना में दर्ज कराई है. 28 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस और परिजनों को कुछ पता नहीं चल पाया है. धर्मेंद्र परिवार में सबसे बड़ा बेटा है और मानसिक स्थिति जब उसकी ठीक थी तो वह ऑटो चलाकर घर का भरण-पोषण करता था. उसके अचानक गायब हो जाने से परिवार की आर्थिकसंकट उत्पन्न हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment