Search

Palash Muchhal पर  धोखाधड़ी का आरोप, 40 लाख रुपये की ठगी का दावा

Lagatar desk : सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक 34 वर्षीय एक्टर और निर्माता ने पलाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सांगली निवासी विद्यान माने ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर पलाश मुच्छल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.शिकायतकर्ता का आरोप है कि पलाश ने उनसे फिल्म में निवेश के नाम पर बड़ी रकम ली, लेकिन न तो फिल्म पूरी हुई और न ही पैसे लौटाए गए.

 

फिल्म निवेश के नाम पर लिया गया पैसा


शिकायत के अनुसार, विद्यान माने की मुलाकात पलाश मुच्छल से 5 दिसंबर 2023 को सांगली में हुई थी. इस दौरान पलाश ने अपनी आगामी फिल्म ‘नजारिया’ में निवेश का प्रस्ताव रखा.शिकायतकर्ता का दावा है कि पलाश ने उन्हें बताया था कि ओटीटी रिलीज के बाद 25 लाख रुपये के निवेश पर उन्हें 12 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा, साथ ही फिल्म में एक भूमिका भी दी जाएगी.आरोप है कि इसके बाद दोनों के बीच दो बार मुलाकात हुई और मार्च 2025 तक विद्यान ने किस्तों में पलाश को कुल 40 लाख रुपये दिए.

 

पैसे मांगने पर नहीं मिला जवाब


शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म तय समय पर पूरी नहीं हुई. जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो पलाश की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सांगली पुलिस से संपर्क किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है.फिलहाल पलाश मुच्छल की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

शादी टूटने के बाद फिर चर्चा में आए पलाश


यह मामला पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी रद्द होने के लगभग एक महीने बाद सामने आया है. दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण इसे पहले टाल दिया गया था. बाद में पलाश ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है और ऑनलाइन ट्रोलिंग पर भी दुख जताया था.

 

पलाश मुच्छल का वर्कफ्रंट


पलाश मुच्छल ने अब तक कई लोकप्रिय गानों में संगीत दिया है, जिनमें ‘तू ही है आशिकी’, ‘नचले तू’, ‘नाच बसंती’, ‘तेरी एक हंसी’, ‘मुसाफिर’, ‘किनारा’ और ‘खुदा के बंदे’ शामिल हैं. इसके अलावा वह ‘अर्ध’ और ‘काम चालू है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp