Search

लाला ने कोयले की अवैध कमाई में से बाकुड़ा के थाना प्रभारी को 168 करोड़ रुपये दिये थे

LAGATAR EXPOSE

Ranchi : अवैध कोयला कारोबार का किंगपिन अनुप माजी उर्फ लाला ने पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा के थाना प्रभारी को 168 करोड़ रुपये दिये थे. बाकुड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी का नाम अशोक मिश्रा था. सीबीआई और ईडी की जांच से पहले आयकर विभाग द्वारा लाला व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर मिले दस्तावेज में इस बात का उल्लेख था. जांच के दौरान इस पुलिस अधिकारी को लाला के सिंडिकेट के हिस्सा के रूप में चिह्नित किया गया है.

 

Uploaded Image

बांकुड़ा थाना प्रभारी को दिये गये रुपये का वाउचर.

 

आयकर विभाग की कोलकाता स्थित अनुसंधान शाखा ने 2020 में लाला व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. इस छापामारी के दौरान लाला के कोलकाता स्थित ठिकानों से अशोक मिश्रा नामक व्यक्ति को 168 करोड़ रुपये देने का ब्योरा जब्त किया गया था. दस्तावेज के विश्लेषण से इस बात की पुष्टि हुई की थाना प्रभारी तक नकद राशि पहुंचाने का काम बामा पद डे के माध्यम से किया गया था. बामा पद डे, लाला का ड्राइवर और प्रिय पात्र है. 

 

अब तक आपने पढ़ा....

 

आयकर छापे के दौरान बामा पद डे के माध्यम से थाना प्रभारी तक पैसा भेजने के लिए जारी किया गया वाउचर भी जब्त किया गया था. थाना प्रभारी को यह पैसा, कोलकाता मे कोयले की कमाई का पैसा रखने वाले पंकज दा नामक व्यक्ति के पास रखे गये पैसों में से भेजा गया था. बामा पद डे जिस गाड़ी को चलाता था उस गाड़ी का इस्तेमाल कोयले की अवैध कमाई में मिली नकद राशि को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए किया जाता था. आयकर विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज सहित अन्य सबूतों की जांच पड़ताल के बाद ईडी द्वारा अशोक मिश्रा के खिलाफ़ कोर्ट में Prosecution Complain दायर किया जा चुका है.

 

दिये गये पैसों का ब्योरा

तिथि  ले जाने वाला  राशि
9-6-2010  बामा दा  10.00 करोड़
12-6-2010  बामा दा  5.00 करोड़
17-6-2010  बामा दा  10.00 करोड़
24-6-2010   बामा दा   10.00 करोड़
28-6-2010  बामा दा   10.00 करोड़
1-7-2010   बामा दा   10.00 करोड़
7-7-2010   बामा दा  8.00 करोड़
26-7-2010  बामा दा  6.50 करोड़
29-7-2010   बामा दा   10.00 करोड़
31-7-2010   बामा दा   10.00 करोड़
1-8-2010   बामा दा  5.00 करोड़
4-8-2010   बामा दा  5.00 करोड़
7-8-2010  बामा दा   5.00 करोड़
14-8-2010  बामा दा   4.00 करोड़
22-8-2010    बामा दा   5.00 करोड़
29-8-2010   बामा दा   5.00 करोड़
31-8-2010   बामा दा   5.00 करोड़
2-9-2010   बामा दा   5.00 करोड़

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp