की पीसीः बोले प्रदेश अध्यक्ष- नीतीश ने बिहार की जनता और मेंडेट को दिया धोखा
विपक्ष को मिलेगी नई जान
इस पूरे घटनाक्रम पर गिरिराज सिंह ने कहा, "हमने हमेशा गठबंधन के धर्म का पालन किया है और गठबंधन की गरिमा को बनाए रखा है." उन्होंने कहा, "जब हमारे पास 63 विधायक थे और उनके पास 36 थे, तब भी हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. आज नीतीश खरीदारी करते दिख रहे हैं." गिरिराज सिंह ने राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए जदयू प्रमुख की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बनने की नीतीश की आकांक्षाओं ने उन्हें गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर किया. गिरिराज सिंह ने कहा, "पलटूराम आ गए पलट के." चार दशकों के राजनीतिक करियर में जदयू प्रमुख ने अपने कई सहयोगियों को बदला है. उन्होंने चार बार साझेदार बदले, जिससे उन्हें `पलटू राम` का तमगा मिला।. वैसे ये तमगा किसी और न नहीं बल्कि उनके पुराने व नए सहयोगी लालू प्रसाद ने दिया था. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-bjp-has-always-humiliated-lalan-singh/">बिहार: बीजेपी ने किया हमेशा अपमानित : ललन सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment