पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की परेशानी ना हो
डीडीसी ने प्रथम चरण के मतदान के लिए संबंधित अधिकारियों से पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर मैनेजमेंट, कर्मियों के व्यवस्था और मैपिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. पोलिंग पार्टियों के ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी मोरहाबादी से ही की जायेगी. तैयारी के लिए उप विकास आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वाहनों की पार्किंग एवं अन्य तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि पोलिंग मजिस्ट्रेट भी साथ में रवाना होंगे और ब्रीफिंग के बाद उन्हें भी मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-government-should-ensure-triple-test-before-next-panchayat-elections-sudesh-mahto/">झारखंडसरकार अगले पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट करे सुनिश्चित : सुदेश महतो
बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश
उपविकास आयुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पीने के पानी की सुविधा, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने डिस्पैच सेंटर में लगने वाले साउंड सिस्टम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.alt="" width="1280" height="720" />
एक दिन पहले पहुंचेगी पोलिंग पार्टी
उप विकास आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच की तैयारी के संबंध में कहा कि हर चरण के मतदान से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच किया जाएगा, ताकि शाम में पोलिंग पार्टी वहां पहुंच जाये और अगले दिन सुबह ससमय मतदान कार्य शुरू हो पाये.प्रखंडवार होगी पोलिंग पार्टियों के बैठने की व्यवस्था
मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पोलिंग पार्टी के बैठने की प्रखंडवार व्यवस्था होगी. तैयारियों का जायजा लेते हुए डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को बताया कि फुटबॉल स्टेडियम के दूसरे हिस्से से पोलिंग पार्टी को बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर दिए जाएंगे. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – PMAY(U):">https://lagatar.in/pmay-u-42981-houses-at-non-starter-stage-in-jharkhand-agreement-for-newly-approved-25443-houses-completed-foundation-digging-process-started/">PMAY(U):झारखंड में नॉन स्टार्टर स्टेज पर 42981 मकान, नये स्वीकृत 25443 मकानों का एग्रीमेंट पूरा, नींव खुदाई की प्रक्रिया शुरू [wpse_comments_template]

Leave a Comment