Search

पंचायत चुनाव : निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए बनाये कंट्रोल रूम, 45 पर्यवेक्षक नियुक्त

Ranchi : पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके लिए अनुमंडल स्तर पर 45 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. आयोग ने सभी जिलों में  निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षको का फोन नंबर का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है. आयोग का कहना है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो पर्यवेक्षकों से संपर्क कर उसे दूर कर लें. किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो शिकायत दर्ज करने के लिए पूरे झारखंड में  कंट्रोल रूम बनाया गया है.

अधिकारियों का फोन नंबर किया जारी

राज्य भर में बनाए गए कंट्रोल रूम का संचालन करने वाले पर्यवेक्षकों व अधिकारियों का का फोन नंबर और जिला का विवरण भी जारी किया गया है.

पदाधिकारियों के फोन नंबर

8987791131- कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका के लिए- प्रेमतोष चौबे विशेष कार्य पदाधिकारी, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के लिए- देवेंद्र कुमार सिंह  9955532729. गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के लिए- कुमकुम प्रसाद- उप निर्वाचन आयुक्त सह संयुक्त सचिव- 06512280287 लोहरदगा, रामगढ़, खूंटी, रांची और जामताड़ा के लिए- सुषमा बड़ाईक, अवर सचिव  8340187102 इसे भी पढ़ें – सांप्रदायिक">https://lagatar.in/13-leaders-including-sonia-expressed-concern-over-communal-violence-raised-questions-on-pms-silence/">सांप्रदायिक

हिंसा पर सोनिया समेत 13 नेताओं ने जताई चिंता, पीएम की ‘चुप्पी’ पर उठाया सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp