Search

पंचायत चुनाव: खूंटी में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

Arvind singh Khunti : पंचायत चुनाव को लेकर खूंटी में चौथे चरण का मतदान शुक्र्वार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.खूंटी के तीन प्रखंडों अड़की, मुरहू और  खूंटी में आज  183 पदों के लिये 505 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ.अड़की प्रखंड में  55 प्रतिशत, मुरहु में 64.26 प्रतिशत और खूंटी में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ.अड़की और मुरहू के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि जंगल के  चप्पे चप्पे पर कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर जेजे के जवान तैनात थे. इसे भी पढ़ें-भागलपुर:">https://lagatar.in/bhagalpur-three-including-mbbs-student-who-went-to-bathe-in-ganga-died-due-to-drowning/">भागलपुर:

गंगा में नहाने गये MBBS छात्र समेत तीन की डूबने से मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/0012-300x200.jpg"

alt="पंचायत चुनाव: खूंटी में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न" width="300" height="200" /> वहीं उपायुक्त शशिरंजन और एसपी अमन कुमार खुद बिरबांकी में कैंप किये हुए थे और मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे थे.अड़की प्रखंड के आखिरी बॉर्डर पर स्थित साके मतदान केंद्र में नक्सलियों ने देर रात  पोस्टर साटे थे. जिसे सुबह पुलिस ने हटा लिया था. जिला का अति संवेदनशील बूथ होने के कारण इस बूथ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-parts-including-mobile-worth-rs-10-lakh-stolen-from-shop/">बेरमो:

दुकान से 10 लाख रुपये के मोबाइल सहित पार्ट्स की चोरी
यहां लोगों ने  मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वहां लगभग 40 प्रतिशत मतदान हुआ.वहीं खूंटी के पूर्व सांसद सह लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने अपने गांव अनिगड़ा में मतदान किया. पूर्व मंत्री सह खूंटी विधायक निलकंठ मुंडा ने अपने गांव माहिल में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.    [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp